Posts

Showing posts from April, 2011

चाँद फिर निकला: Written By: Kamlesh Chauhan

चाँद फिर निकला Written By: Kamlesh Chauhan Copyright@ July 9th, 2008 ये चाँद आज फिर निकला है यु सज धज के मुहबत का जिक्र हो शायद हाथो की लकीरों मे याद दिलाता है मुझे एक अनजान राही की याद दिलाता है उन मुहबत भरी बातो की टूट कर चाहा इक रात दिल ने एक बेगाने को कबूल कर लिया था उसकी रस भरी बातो को वोह पास हो कर भी दूर है मुझ से दूर होकर भी कितने करीब है दिल के उनको देखने के लिये ये नैन कितने प्यासे थे उनको देखने की चाह मे हम दूर तक गए थे डूब जाते है चश्मे नाज़ मे उनका कहना था जिंदगी कर दी हमारे नाम उनका ये दावा था आज चाँद फिर निकला बन ठन कर चांदनी का नूर छलका हो यु ज़मीं पर याद आयी नाखुदा आज फिर शब्-ए-गम की मदभरी,मदहोश,रिश्ता-ए-उल्फ़ते,शबे दराज की नैनो मे खो गए थे नैन कुछ ऐसे उस रात छु लिया यूँ करीब हो कर खुल गया हर राज़ २ आज पूरण माशी का चाँद फिर निकला सवाल करता है आपसे आज दिल मेरा मेरे चाँद तोड़ कर खिलोनो की तरह यह दिल किसके सहारे छोड़ देते हो यह दिल अगर वायदे निभा नहीं सकते थे तुम जिंदगी का सफ़र न कर सकते थे तुम कियों आवाज दी इस म