हम रूठना भूल गए : लेखिका कमलेश चौहान Copy rights with kamlesh Chauhan

हर मौसम आया हर मौसम गया

हम भूले ना आज तक कोई बात

हम भूले ना तेरा मधुर  पियार

दिल ने माना तुम्हे ही दिलदार

तेरा हमारे रूठने पे यह कहना

भल्ला लगता है तेरा मिजाज़ चुलबला

जब हमारा किसी से बात करना

सुना करते थे तुमसे ही तुम्हारे दिल का डरना

हम पूछते थे कियों करते हो हमारे प्रेम पे शक

जवाब था तुम्हारा भरोसा है मुझ पर

नहीं करता मेरे दिल नादाँ पे कोई शक


लेकिन यु आपका हमारे आजाद पंछी दिल को कैद करना

हमारा दिल समझ न सका आपका इस कदर दीवाना होना

जब आई तुम्हारी बारी पराये लोगों से यु खुल कर बात करना

हम सोचते आप भी सीख जायोंगे प्रेम दोस्ती मे अंतर करना

हम खुश होते तुम सीख रहे हो गैरो से दोस्ती करना

हमारे दिल की कदर करोगे क्या होता है समाजिक होना

यह क्या हुआ यह कै़से रुख बदला तुमने अपना


गैरो की बातो मे हकीकत पाई तुमने हमारी वफ़ा भूल गए

मौसम भी कुछ वक़त लेता है बदलने में

सर्दी गर्मी घडी लेती है रुत बदलने में

यह किस कदर रास्ता हमारा भूल गए

इतनी जल्द कियों रंग बदल गया तुम्हारा

नियत ने बदसूरत किया चेहरा तुम्हारा

हम बैठे रहे दहलीज़ पर तेरी इंतजार मे

बिखरा दिये राहो की बेदादगरी ने

जो भूल बिखारे थे मेरे हाथो ने

जब रूठ कर माँगा हमने अपना हक

बरसा दिये तुमने अंगार भरे लफ्ज़

आंखे रोई पर ना सोयी रात भर

तेरी ख़ुशी पे भटका था मेरा सफ़र



वोह नज़र बरस जाती थी हमारी याद में

अब ज़हर है कैसा तुम्हारी उस नज़र मे

वोह तुम ना थे जो आंसू चुराए तन्हाई के

मालूम ना था बरस गया है धुआ कब से


तेरी बेरुखी से यह अशक निलाम हो गये

मेरे अशकों से तेरी यादो के दिये बुझ गये

तुझे क्या पता औ बेवफा अंग है बर्फ मेरे

ना आयुंगी कभी तेरे दर पे बुलाने तुझे

की हम तुझ से रूठना भूल गये

Nothing should be manipulated or exploited or changed . all rights reserved with Kamlesh Chauhan

Comments

Popular posts from this blog

“Opposition Parties and Indian Media in India are threat to Present Narendra Modi Prime Minister of India “ Written By: Kamlesh Chauhan

उमर फैयाज की शहादत काबुल होगी अल्लाह की दरगाह में लेखिका : कमलेश चौहान ( गौरी)